#Jind #School #Lock<br />education department की transfer policy के विरोध में jind के गांव जलालपुर कलां में सुबह आठ बजे ग्रामीणों व स्कूली बच्चों ने राजकीय हाई स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया। इस दौरान स्कूल पहुंचे अध्यापकों को बाहर ही खड़ा रहना पड़ा। साढ़े नौ बजे ग्रामीणों को उप शिक्षा अधिकारी ने अध्यापकों का तबादला नहीं करने का आश्वासन दिया, इसके बाद ही ग्रामीणों ने गेट का ताला खोला।